Friday, 1 May 2020

वचन बध्दता


सिर्फ माँ सीता ने नहीं दी थी अग्नि परीक्षा,
कभी यहाँ नदियों को माँ बनना पड़ता है,
तो कभी पूरा एक पर्वत इष्टदेव बन जाता है।
कुछ इसी तरह,
साबित करने के लिए अपनी पवित्रता,
पेड़ों को भी निरंतर बोझ लादना पड़ता है।
इस माटी के मूल में ही वचन, परीक्षाएँ रही हैं,
जिसका प्रकोप हर किसी को झेलना पड़ता है।




No comments:

Post a Comment