Monday, 22 June 2020

बाप दिवस पर बाप से चर्चा -

पुत्र - उस गाँव के लोग आपको याद करते हुए रूआंसे से हो रहे थे।
पिता - अच्छा, क्या कह रहे थे?
पुत्र - वही कि आजकल के बच्चे पैसे लेकर भी ढंग से काम नहीं करते, ठीक से बात भी नहीं करते।
पिता - बेटा, मैंने नौकरी में रहते कभी किसी का अहित न किया।
पुत्र - तभी लोगों के स्मरण में चीजें हैं।
पिता - मैंने आजीवन ईमानदारी से अपना काम किया।
पुत्र - नहीं, ऐसा नहीं है।
पिता - मतलब?
पुत्र - आप तुलनात्मक रूप से कम खराब रहे।
पिता(कुछ सेंकेंड सोचने के बाद) - बिल्कुल सही।

No comments:

Post a Comment