- धार्मिक राष्ट्रवादी सोच की हो,
- वर्तमान जिसकी भी सरकार हो, उसकी समर्थक हो,
- जिस भी धर्म की हो, सच्ची उपासक हो,
- धर्मग्रंथों को पढ़कर, सुनकर उसका Dopamine लेवल बढ़ता हो,
- देशभक्ति गानों से उसे भरपूर Adernaline Rush मिलता हो,
- साड़ी को शादी शुदा स्त्री का राष्ट्रीय वस्त्र मानती हो, व्यक्तित्व का गहना मानती हो,
- सुबह उठकर भले वह गरम पानी और शहद का सेवन करे लेकिन आसपास हवा पानी जहर हो चुका है इस पर ध्यान न देती हो,
- योग करती हो, फिट रहती हो, स्वास्थ्य के लिए बहुत जागरूक हो लेकिन दिन के दो से तीन टाइम खाने में बाजार से पेस्टिसाइड युक्त फल सब्जी वाला भोजन करने कराने से परहेज न करती हो,
- गाँव में रहने की विरोधी हो, शहर में फ्लैट में रहने की समर्थक हो, शहरों से अकूत प्रेम हो और ज्वाइंट फैमली से अलग पति के साथ अकेले रहने में विश्वास रखती हो,
- माता-पिता को भगवान मानती हो, सास-ससुर के साथ भी यही न्याय कर ले तो सोने पे सुहागा,
- प्री वेडिंग शूट और शादी के लिए फार्महाउस वाले कांसेप्ट की समर्थक हो, क्योंकि एक ही बार तो शादी होती है,
- अगर बच्चे के लालन-पालन संबंधी प्रक्रिया से उसे नफरत हो, खुद को इन सब से अलग रखना चाहती हो, फिर भी बच्चा चाहिए हो तो बच्चा गोद ले लेंगे,
- फिगर को लेकर बहुत चितिंत हो और बच्चे के लिए सिजेरियन वाले मोड में जाने को सही मानती हो तो उस पर जाएंगे, दूध भी पैकेट वाला ही देख लेंगे,
- बच्चे होने के बाद हर महीने केक काटने आदि में रिश्ते को जीने का आनंद लेने लायक सामर्थ्य हो,
- घर का अधिकतर सामान शापिंग माॅल से आएगा, सप्ताह में कभी फूट कोर्ट या चौपाटी जाएंगे लेकिन पश्चिमी संस्कृति और नव-पूंजीवादी देशों की धुर विरोधी हो,
- शापिंग, फिल्म या टूर आदि के लिए त्रिया चरित्र को जीती हो, क्योंकि आग का दरिया है डूब के जाना है,
- देश समाज संस्कृति के प्रति गहरी आस्था हो, लाॅजिकल हो लेकिन इन मामलों को आस्था से ओवरलेप कर लेती हो,
- वर्ल्ड बेस्ट हसबैण्ड कहकर साल में एक दो बार अपने पति के लिए सोशल मीडिया में फोटो या पोस्ट पब्लिश कर दिया करे,
- शादी के बाद अपने नाम और सरनेम के आजू बाजू कहीं पति का नाम लिखकर समर्पण दिखाने में उसे समस्या न हो,
- In a nutshell वधू सरकारी नौकर हो, long distance relationship भी जी लेंगे सनम।
- वर्तमान जिसकी भी सरकार हो, उसकी समर्थक हो,
- जिस भी धर्म की हो, सच्ची उपासक हो,
- धर्मग्रंथों को पढ़कर, सुनकर उसका Dopamine लेवल बढ़ता हो,
- देशभक्ति गानों से उसे भरपूर Adernaline Rush मिलता हो,
- साड़ी को शादी शुदा स्त्री का राष्ट्रीय वस्त्र मानती हो, व्यक्तित्व का गहना मानती हो,
- सुबह उठकर भले वह गरम पानी और शहद का सेवन करे लेकिन आसपास हवा पानी जहर हो चुका है इस पर ध्यान न देती हो,
- योग करती हो, फिट रहती हो, स्वास्थ्य के लिए बहुत जागरूक हो लेकिन दिन के दो से तीन टाइम खाने में बाजार से पेस्टिसाइड युक्त फल सब्जी वाला भोजन करने कराने से परहेज न करती हो,
- गाँव में रहने की विरोधी हो, शहर में फ्लैट में रहने की समर्थक हो, शहरों से अकूत प्रेम हो और ज्वाइंट फैमली से अलग पति के साथ अकेले रहने में विश्वास रखती हो,
- माता-पिता को भगवान मानती हो, सास-ससुर के साथ भी यही न्याय कर ले तो सोने पे सुहागा,
- प्री वेडिंग शूट और शादी के लिए फार्महाउस वाले कांसेप्ट की समर्थक हो, क्योंकि एक ही बार तो शादी होती है,
- अगर बच्चे के लालन-पालन संबंधी प्रक्रिया से उसे नफरत हो, खुद को इन सब से अलग रखना चाहती हो, फिर भी बच्चा चाहिए हो तो बच्चा गोद ले लेंगे,
- फिगर को लेकर बहुत चितिंत हो और बच्चे के लिए सिजेरियन वाले मोड में जाने को सही मानती हो तो उस पर जाएंगे, दूध भी पैकेट वाला ही देख लेंगे,
- बच्चे होने के बाद हर महीने केक काटने आदि में रिश्ते को जीने का आनंद लेने लायक सामर्थ्य हो,
- घर का अधिकतर सामान शापिंग माॅल से आएगा, सप्ताह में कभी फूट कोर्ट या चौपाटी जाएंगे लेकिन पश्चिमी संस्कृति और नव-पूंजीवादी देशों की धुर विरोधी हो,
- शापिंग, फिल्म या टूर आदि के लिए त्रिया चरित्र को जीती हो, क्योंकि आग का दरिया है डूब के जाना है,
- देश समाज संस्कृति के प्रति गहरी आस्था हो, लाॅजिकल हो लेकिन इन मामलों को आस्था से ओवरलेप कर लेती हो,
- वर्ल्ड बेस्ट हसबैण्ड कहकर साल में एक दो बार अपने पति के लिए सोशल मीडिया में फोटो या पोस्ट पब्लिश कर दिया करे,
- शादी के बाद अपने नाम और सरनेम के आजू बाजू कहीं पति का नाम लिखकर समर्पण दिखाने में उसे समस्या न हो,
- In a nutshell वधू सरकारी नौकर हो, long distance relationship भी जी लेंगे सनम।
No comments:
Post a Comment