Tuesday, 22 September 2020

छत्तीसगढ़ के भूतपूर्व स्वास्थ्य सचिव को पत्र -

प्रति,

भूतपूर्व स्वास्थ्य सचिव,

छत्तीसगढ़ शासन


प्रणाम,

आशा है आप ठीक होंगी। सबसे पहले आपके भारत छोड़ने के फैसले पर आपको कोटिश: साधुवाद। आपने बहुत सही समय पर यह फैसला लिया है, आप कब हमारे राज्य में सेवा देने हेतु आईं इसकी मुझे ठीक-ठीक जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ दिनों पहले आपने विदा लिया है, इसकी बखूबी जानकारी है। आप चाइल्ड केयर लीव लेकर अपने परिवार के साथ आने वाले दो साल तक जर्मनी में हैं, यह जानकर बेहद खुशी हुई, वैसे भी सबका अपना निजी जीवन होता है, इसलिए आपके इस फैसले का सम्मान‌ करता हूं, आपने अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देकर समाज के सामने एक नजीर पेश की है। छत्तीसगढ़ में बतौर स्वास्थ्य सचिव अपने कार्यकाल‌ के दौरान खासकर पिछले छह महीनों में कोरोना को लेकर आपने जो लोगों के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, राज्य की जनता उसके लिए हमेशा आभारी रहेगी। यकींन मानिए आपके द्वारा लिए गए दूरदर्शी फैसलों का फल अभी हमें मिल रहा है, अभी उसके परिणाम देखने को मिल रहे हैं, उम्मीद है आॅनलाइन माध्यमों से आप तक भी ये सुखद परिणाम‌ पहुंचते होंगे। मैं लोगों को समझाता हूं कि डाॅक्टर्स, नर्स, हेल्थवर्कर्स की तारीफ करना बंद कर दें, क्योंकि असली योध्दा तो आप ही थीं, लेकिन इत्तफाक देखिए कि आपके जाने के बाद आज आपको कोई नहीं पूछता। पीड़ा होती है यह देखकर कि जब प्रदेश की जनता स्वास्थ्य सेवाओं और लाॅकडाउन का विरोध करने लग जाती है, भूल जाती है कि इतनी बेहतर व्यवस्था बनाने वालों ने पिछले छह महीनों में दिन रात कितनी मेहनत की है। मैं तो इसमें यह भी मानता हूं कि आप ही की वजह से हममें ये समझ पैदा हुई कि पूरे देश में जब अनलाॅक हो रहा है, तब हम पूरी जागरूकता के साथ मीडिया, सामाजिक संस्थान, प्रदेश की जनता सबको विश्वास में लेते हुए कैसे लाॅकडाउन के नये-नये अभिनव प्रयोग सतत् रूप से करते रहें। काश आज आप यहीं होती तो आपको गर्व महसूस होता, आप देखतीं कि कैसे जिले स्तर के सरकारी मुलाजिमों ने पहले से कहीं बेहतर लाॅकडाउन करके दिखाया है।

आशा करता हूं निकट भविष्य में भी आप ट्विटर के माध्यम से राज्य की खबर लेती रहेंगी और अपना बहुमूल्य मार्गदर्शन राज्य को प्रदान करती रहेंगी।


धन्यवाद।।

No comments:

Post a Comment