1. जानवर भी अपने बच्चों को पाल पोसकर बड़ा करते हैं।
2. सिर्फ बच्चे पैदा कराने के लिए सूली पर मत चढ़ाइए। शादी करते हैं, सिर्फ इसलिए शादी नहीं करनी है।
3. जबरदस्ती जब चेहरा और फिगर देख के ही शादी करवाना है तो जिससे मर्जी चाहे करवा लीजिए, कोई आपत्ति नहीं।
4. वर्तमान में शादी के लायक मेरी अपनी कोई सेटिंग नहीं है, बस इतनी सी बात है कि अभी मन नहीं है।
5. जिन रिश्तेदारों को बहुत अधिक शक हो रहा हो उनके लिए उचित मूल्य पर विक्की डोनर बनके खुद को सिध्द करने से मुझे कोई आपत्ति नहीं है।
6. अपनी जाति में लड़की देखना बंद कर दीजिए, मेरा अपना मन है कि अगर मैं कभी शादी करूं, ऐसी अगर विवशता हो तो किसी पंजाबन या पहाड़न से ही शादी करूं, अन्यथा ना करूं।
कोई लंका भेदी विभीषण टाइप का रिश्तेदार अगर प्रोफाइल में बचा हुआ है, तो मेरे घर तक ये पाइंट्स बेझिझक पहुंचा सकता है।
No comments:
Post a Comment