Tuesday, 22 December 2020

Youtube Channel and Earning -

पिछले 50 से भी अधिक दिनों से जितने लोगों ने " यूट्यूबर हो क्या ? " पूछा है, अगर सचमुच होता तो अच्छे खासे लोग जुड़ जाते, लेकिन इन सब से दूर रहने की भी अपनी एक वजह है कि मैं अपना समय कहीं और दे रहा हूं। क्योंकि जितना समय वीडियो तैयार करने में लगना है, उतना समय मैं सोचता हूं लोगों से मिलूं, बातें करूं, और इन 50 दिनों में बहुत से नये पुराने लोगों से मिलना हुआ, उनसे इतना प्यार और अपनापन मिला कि लगता है यही तो असली कमाई है। मैं इसे लाखों व्यू लाइक कमेंट और उनसे मिलने वाले कुछ हजार रूपयों से बड़ी कमाई मानकर चल रहा हूं। मेरे लिए मेरा यूट्यूब चैनल और मेरी अर्निंग यही है।

No comments:

Post a Comment