- All India Solo Winter Ride 2020 -
- Day 32 -
बहुत कम ही ऐसे मौके आए हैं जब कभी ग्रुप फोटो डालने का मन किया हो। इस फोटो में बीच में प्रनीश है जो अभी 15 साल का ही है, कल संभवत: हमारे साथ ट्रैक करेगा, रिवर राॅफ्टिंग करेगा या फिर और पता नहीं क्या क्या। और दूसरा विवेक है, जो मुझे तुंगनाथ ट्रैक पर पहली बार मिला था, वहीं दोस्ती हुई थी, प्रनीश विवेक का भांजा है जो कुछ दिन पहले ही अहमदाबाद से घूमने आया है। तो आज मैं रूद्रप्रयाग से ऋषिकेश के लिए निकला ही था कि विवेक ने फोन कर कहा कि "आ रहे हो न" और कुछ इस तरह हम फिर से ऋषिकेश में मिल गये, मैंने अपने ठह
रने का जुगाड़ वैसे तो पहले से देख लिया था लेकिन वे जहाँ रूके हुए थे, उन्होंने मुझे भी वहीं बुला लिया। तुंगनाथ ट्रैक में असम का एक और दोस्त मिला था, जो आज सुबह ही मुझे रूद्रप्रयाग संगम में दुबारा मिल गया था, और फिर तीसरा इत्तफाक ये कि वो भी आज ऋषिकेश आया और मुझे फोन किया, उस असम वाले दोस्त की कहानी फिर कभी।
तो इस तस्वीर के अपलोड करने की सबसे बड़ी वजह यह है कि भले ही हम घूमते हुए एक दूसरे से मिले लेकिन आज हमने यात्रा आदि की बातें ना करते हुए अचानक ही घंटों सामाजिक मुद्दों पर चर्चाएँ की। इससे पहले हम दोनों की बात ही नहीं हुई थी तो यही पहली बातचीत थी। सामाजिक मुद्दों को लेकर मेरी और विवेक की बातचीत ऐसी चली कि बस रूकने का नाम नहीं। बातचीत के शुरूआत में ही विवेक ने मेरी एक बात को सुनते ही पता नहीं क्या हुआ, मुझे बीच में ही रोक दिया और कहा रूकिए, ये फिर से रिपीट करना, ये प्रनीश को भी सुनना चाहिए और उसने 15 वर्षीय प्रनीश को भी मेरे कमरे में बुलाया और प्रनीश ने बड़ी उत्सुकता से हमारी बातें सुनी और अपनी सहभागिता भी दी, मुझे यह सब देखकर इतनी खुशी हुई कि बस क्या कहूं। और दोस्त की तरह हम तीनों लंबी लंबी चर्चाएँ करने लगे और रात को दस बजे गंगा किनारे खाना खाने के लिए गये। विवेक ने एक बात कही = "हम दूसरों की मदद करना ही क्यों चाहते हैं, पहले अपनी मदद तो कर लें, फिर दूसरों की मदद अपने आप हो जाएगी।"
आज के दिन को आम से खास बनाने का शुक्रिया मेरे भाई।
" मेरे लिए जीवन में खूबसूरती के मायने बहुत बहुत अलग हैं, आपके लिए नदी पहाड़ बर्फ आदि हो सकते हैं, आप उसे देखकर चौड़े हो सकते हैं, लेकिन मैं इन चीजों को वहाँ के लोगों में, वहाँ के समाज में, वहाँ की संस्कृति में देखता हूं, महसूस करता हूं और इन सबके बीच जो रिश्ते बुनकर आते हैं, मेरे लिए वही खूबसूरत होता है, और इस खूबसूरती को वही समझ सकता है, इसका रसास्वादन वही कर सकता है जिन्होंने रिश्तों को ईमानदारी से जीया होता है। "
आज दोस्ती का दूसरा दिन।।
#allindiasolowinterride2020
No comments:
Post a Comment