Wednesday, 16 December 2020

All India घूमने के लिए कुछ निहायती जरूरी चीजें -

1. नेलकटर - क्योंकि घूमते हुए तेजी से नाखून बढ़ते हैं।

2. वाशिंग पाउडर - कम पकड़े रखो और धोते चलो।

3. कपड़े धोने का ब्रश - ये सिर्फ उनके लिए जरूरी है जिन कामचोरों को हाथ से कपड़ा धोना नहीं आता।

4. साबुन और साबुन रखने का एक डब्बा - क्यों क्योंकि इससे हैण्डवाश और बाॅडीवाश दोनों काम एक साथ हो जाएगा। हैण्डवाश का डब्बा धोखा है, छलावा है, और बहुत महंगा भी है।

5. एक ताला और चाबी का सेट - इसकी जरूरत तब समझ आएगी जब कभी किसी धर्मशाला में रूकना हो।


ये कुछ बहुत ही जरूरी चीजें हैं बाकी आप फिजूल की चीजें जितनी चाहे अपने साथ ले सकते हैं। बाकी ये जो हीरो लोग चाकू लेकर ट्रिप में घूमते हैं भगवान जाने इनको किनसे खतरा होता है, एक तो कुछ सूतिए जंगलों में ट्रैकिंग करने वाले चाकू तो ऐसे लेकर घूमते हैं जैसे चाकू से भालू चीता मार लेंगे। ये सब फिजूल के दिखावे हैं बाबा। 

आखिर में यही कि जितना कम सामान रहेगा, उतना सफर आसान रहेगा, जितनी अधिक जरूरतें होंगी, उतना तू हैरान रहेगा।

No comments:

Post a Comment