Sunday, 31 July 2022

Ranveer singh nude photoshoot

हकीकत तो यह है कि रणवीर सिंह जो करता है ऐसा किसी और में करने की हिम्मत ही नहीं है। बात सिर्फ न्यूड फोटोशूट की नहीं है, बात है नैतिकता और तमाम वर्जनाओं को ढेंगा दिखाने की। आप उस इंसान का ड्रेसिंग सेंस देखिए, वो बंदा कभी ट्रेंड फाॅलो नहीं करता है, जो मन आए कुछ भी पहन लेता है, कुछ भी मतलब कुछ भी, एकदम‌ खर्रा आदिम। बहुत लोगों से मैंने यह सुना है कि बंदा फुल एनर्जी में रहता है, सीधी बात कहता है लेकिन उसे कपड़े पहनना नहीं आता। सीधा कहो न तुम्हारी आँखों को चुभता है उसका ड्रेसिंग, क्योंकि आप भी उसे ट्रेंड में देखना चाहते हैं। 

उसके मजाकिया और सीधी बात कहने वाले रवैये के कारण उसे अगंभीर तक कहा जाता है, इस पर यही कहना है कि ओढ़ी हुई बीमार मानसिकता वाली गंभीरता का दिखावा वह नहीं कर पाता है। रणवीर सिंह कलाकार आदमी है, उसकी अपनी कला वाली फील्ड है, उसने जो किया है, उसे आर्ट कहा जाता है, अब जिनको कला की समझ नहीं है, ऐसे लोग ही उसका विरोध कर रहे हैं, इतने खलिहर हैं कि कपड़ा दान करने का आयोजन कर चटकारे ले रहे हैं। 

ठीक है एफआईआर हुई है, अश्लीलता कहा जा रहा है, चलो मान लिया अश्लीलता है। लेकिन इन अक्ल के दुश्मनों को वहाँ अश्लीलता नहीं दिखाई देती जब सरकार बहादुर दैनिक जीवन की जरूरतों पर इफरात टैक्स लगाती है, लोगों की निजता पर हमला करने, उनको कंट्रोल करने के लिए वीपीएन बैन करने पर उतारू है, रेल्वे में सीनियर सिटीजन की छूट खत्म कर रही है। कोरोना काल में हमने अपने आसपास के कितने लोगों को खो दिया लेकिन सरकार ने उन्हें कोरोना से हुई मौत मानने से ही इंकार कर दिया, इस देश में इससे भी अश्लील कुछ हो सकता है क्या? ऐसा बहुत कुछ होता रहता है, लेकिन यहाँ न तो कोई संस्कृति भ्रष्ट होती है, न ही किसी को अश्लीलता दिखाई देती है। नियत के स्तर पर सोच के स्तर पर इंसान हर सेकेण्ड स्खलित होता रहेगा लेकिन अश्लीलता तो सिर्फ रणवीर सिंह ने ही की है। 

No comments:

Post a Comment