Sunday, 24 October 2021

रिश्ते चलाने के दस रामबाण नुस्खे -

1. रेस्तराँ के खाने के बारे में चर्चा करें लेकिन शुध्द सब्जियों की जरूरत से संबंधित चर्चा करने से बचें। 
2. नशीले पदार्थों पर बैन लगने का समर्थन करें लेकिन फल सब्जियाँ अनाज इनमें जहर घुल चुका है, इस पर गंभीर चर्चा की उम्मीद न रखें।
3. दुकान में खरीददारी करने जाएं लेकिन बाजारवाद पर बात न करें।
4. म्यूजिक सिस्टम खरीदें, धार्मिक पारिवारिक देशभक्ति वाली फिल्में देखें लेकिन कला, संगीत, सिनेमा आदि पर गंभीर चर्चा से परहेज करें।
5. एक लाइन में कहें कि आजकल के बच्चे बहुत बदमाश हैं, बच्चों युवाओं की सोच में परिवार, समाज की भूमिका पर बात न छेड़ें।
6. पढ़ाई नौकरी की बात करें लेकिन अच्छी किताबों से जुड़ी बातें अपने तक ही सीमित रखें।
7. अच्छे स्कूल कालेज सर्च करने तक सीमित रहें, शिक्षा की बात न करें।
8. देश समाज राजनीति से जुड़ी चर्चाओं को अपनी घर की चारदीवारी से दूर रखें। बस अपने परिचित नेताओं अधिकारियों के नाम पर चर्चा कर बात खत्म करें।
9. कुछ बातें, कुछ चर्चाएं अपने तक ही सीमित रखें, रिश्तों की दाँवपेंच में आपका अध्ययन, आपकी सोच इसके लिए स्पेस नहीं होता है। इस सच को स्वीकारते हुए आगे बढ़ें।
10. याद रखें कि आप रिश्ते को जी नहीं रहे हैं, आप चला रहे हैं, तो ज्यादा दिमाग न लगाएं, चुपचाप बाकी लोगों की तरह चलाएं। 

No comments:

Post a Comment