अभी कुछ दिन पहले एक भाई का फोन आता है, मैं कहता हूं कि थोड़ा व्यस्त हूं बाद में लगाता हूं अगर कुछ जरूरी ना हो तो, उधर से जवाब आता है कि जरूरी ही है। पूछने पर पता चलता है कि वह बाल झड़ने को लेकर बहुत परेशान है, गंजा होने की कगार पर है। समाधान के तौर पर मैं भी कुछ जवाब नहीं दे पाता हूं। मैं उससे पहले यही पूछता हूं कि रोजमर्रा के जीवन में बहुत अधिक तनाव तो नहीं है उधर से जवाब आता है कि कोई तनाव नहीं है, मैं यह सवाल बार-बार पूछता हूं, उधर से नहीं में ही जवाब आता है। बाल झड़ने के बहुत से संभावित कारण हो सकते हैं जिसकी मुझे विस्तृत जानकारी नहीं है। लेकिन अपने हम उम्र लोगों में मैंने यह खूब देखा है की 25, 30 की उम्र में ही उनके सिर के बाल गायब होने लगते हैं, इसमें आनुवांशिक कारण भी होते हैं लेकिन कुछ एक लोगों में मैंने देखा कि भयानक तनावग्रस्त माहौल में लंबे समय तक रहने की वजह से या व्यक्तिगत जीवन में बहुत अधिक तनाव लेने के कारण बाल झड़ने लगते हैं या सफेद होने लगते हैं या वे उम्र से पहले ही बड़े दिखने लगते हैं। अभी कुछ समय पहले का ही उदाहरण है, महीने भर पहले मैंने कुछ एक चीजों को लेकर खूब तनाव लिया, समय पर नींद और भोजन प्रभावित हुआ, फलस्वरूप कुछ एक दिनों के भीतर ही मेरे सिर के 2-4 बाल पक गए। असल में शरीर जल्दी ही प्रतिक्रिया दे देता है, सूचित कर देता है, हमें ही देखना होता है।
No comments:
Post a Comment