ड्रीम11 से लाख गुना बेहतर ताश वाला जुआ है, उसमें समय की खपत कम होती है।
मिर्जापुर-2 में ईशा तलवार का ड्रेसिंग सेंस शानदार है, इतनी सुंदर साड़ियाँ शायद ही पिछले कुछ सालों में किसी फिल्म या वेब सीरीज में दिखी हो।
वांडरलस्टियों, गोप्रो एक्शन कैमरा लटकाकर डामर और सीसी रोड की वीडियो बनाना बंद करो यार।
ग्रेजुएशन खत्म होते तक सुसाइड वाले, आत्मदाह वाले, सल्फाश पोटाश खाने वाले, मच्छर मारने वाला लिक्विड पीकर जाने देने की कोशिश करने वाले, इस तरह के दर्जनों केस देखे, अधिकतर मामले ऐसे परिवारों से थे जो संपन्न थे, प्रतिष्ठित थे। कुल मिलाकर बात ये कि सारी सामाजिक समस्याओं का मूल हमारा परिवार होता है। जब तक परिवार में ये समस्याएँ रहेंगी तब तक मानसिक रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती रहेगी और सद्गुरू जैसे बाबाओं की दुकान चलती रहेगी।
गाड़ी खरीदने के बाद सबसे ज्यादा पूजा भारत में, फिर भी सड़क दुर्घटनाओं और उससे हो रही मृत्यु के मामलों में हम पूरी दुनिया में नंबर वन है।
जिन समाजों में "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता" जैसे ढकोसले नहीं होते, ऐसे समाजों में ही स्त्रियाँ सबसे अधिक सम्मानित और सुरक्षित हैं।
Roadies के इंटरव्यू का स्तर सिविल सेवा परीक्षाओं के इंटरव्यू से कहीं बेहतर होता है।
KBC जैसे शो अश्लीलता के मामले में Big Boss से भी कहीं आगे की चीज है।
रिया के लिए मारो मारो चिल्लाने वाली सारी आवाजें फिलहाल रेपिस्टों की तरफ शिफ्ट हो गई है।
No comments:
Post a Comment