A - हमारे यहाँ परिवार बचा हुआ है, संस्कृति बची हुई है,
B - दुनिया के और देशों में भी बची हुई है,
A - विदेशों में तो शादी तलाक रिश्ते आदि मजाक की तरह होता है,
B - आप कितने देशों में रहकर आए हैं या सिर्फ गूगल में पढ़ के यह सब कह रहे,
A - नहीं मैंने सुना है, उन देशों में आज उनकी अपनी संस्कृति बची नहीं है,
B - उनकी छोड़िए, अपने देश का अपने परिवार समाज का बताइए,
A - क्या बताना है, यहाँ का आपको नहीं मालूम?
B - आप अनजान बन रहे, इसलिए कह रहा,
A - हमारे यहाँ वैसा कुछ नहीं होता,
B - तो फिर इतने तलाक, झगड़े फसाद क्यों होते हैं,
A - वो कुछ एक अपवाद मामले होते हैं,
B - अच्छा वो सव छोड़िए, छोटे बच्चों के साथ चाइल्ड एब्यूज, बैड टच के मामले में हम कितने आगे हैं आपको पता भी है,
A - आप कुछ मामलों के आधार पर कह रहे होगे,
B - मैं तो ठोक के कहता हूं, भारत की लगभग हर लड़की बचपन में चाइल्ड एब्यूज या बैड टच झेल चुकी होती है, अपवादों में अपवाद बच पाते हैं,
A - मैं आपकी इस बात को नहीं मानता,
B - ठीक है, आप शादीशुदा हैं न, अपनी पत्नी का बताइए,
A - उसके साथ कभी कुछ नहीं हुआ होगा, नहीं तो वह जरूर बताती।
B - क्या पता आपके इगो को चोट न पहुंचे इसलिए छुपा ली हो।
A - ऐसी बात नहीं है, वह मुझसे कुछ नहीं छुपाती,
B - फिर भी आप एक बार भरोसे में लेकर अच्छे से पूछकर देखिएगा।
B - दुनिया के और देशों में भी बची हुई है,
A - विदेशों में तो शादी तलाक रिश्ते आदि मजाक की तरह होता है,
B - आप कितने देशों में रहकर आए हैं या सिर्फ गूगल में पढ़ के यह सब कह रहे,
A - नहीं मैंने सुना है, उन देशों में आज उनकी अपनी संस्कृति बची नहीं है,
B - उनकी छोड़िए, अपने देश का अपने परिवार समाज का बताइए,
A - क्या बताना है, यहाँ का आपको नहीं मालूम?
B - आप अनजान बन रहे, इसलिए कह रहा,
A - हमारे यहाँ वैसा कुछ नहीं होता,
B - तो फिर इतने तलाक, झगड़े फसाद क्यों होते हैं,
A - वो कुछ एक अपवाद मामले होते हैं,
B - अच्छा वो सव छोड़िए, छोटे बच्चों के साथ चाइल्ड एब्यूज, बैड टच के मामले में हम कितने आगे हैं आपको पता भी है,
A - आप कुछ मामलों के आधार पर कह रहे होगे,
B - मैं तो ठोक के कहता हूं, भारत की लगभग हर लड़की बचपन में चाइल्ड एब्यूज या बैड टच झेल चुकी होती है, अपवादों में अपवाद बच पाते हैं,
A - मैं आपकी इस बात को नहीं मानता,
B - ठीक है, आप शादीशुदा हैं न, अपनी पत्नी का बताइए,
A - उसके साथ कभी कुछ नहीं हुआ होगा, नहीं तो वह जरूर बताती।
B - क्या पता आपके इगो को चोट न पहुंचे इसलिए छुपा ली हो।
A - ऐसी बात नहीं है, वह मुझसे कुछ नहीं छुपाती,
B - फिर भी आप एक बार भरोसे में लेकर अच्छे से पूछकर देखिएगा।
कुछ दिन बाद...
A - आपने सही कहा था,
B - अब आपको यकीन हुआ?
A - मुझे नहीं पता मैं इस सच को स्वीकार पाऊंगा या नहीं
B - क्यों नहीं स्वीकार पाएंगे?
A - मैं जो महसूस कर रहा हूं, मैंने बता दिया।
B - आप सही कह रहे, पूरा भारत यही करता है, सच नहीं स्वीकारता है।
No comments:
Post a Comment