Wednesday, 31 August 2016

~ नया कपड़ा ~

मैं चुपचाप अपनी गाड़ी से जा रहा था अचानक से एक लड़का बाजू से घूरता हुआ निकला, मुझे बड़ी हैरानी हुई, ऐसा तो मैंने कभी किसी लड़की को भी न देखा था।

एक पल के लिए तो समझ नहीं आया कि आखिर ये क्या था।
फिर आगे मैंने देखा उसने फिर एक लड़के को अजीब तरीके से घूर दिया और आगे बढ़ता गया।
सिग्नल आया, वहां मेरा ध्यान न चाहते हुए भी उसकी ओर चला गया..
उसकी हरकतें ही ऐसी थी,
कुछ इस तरह सीना तान के अपनी एक्टिवा में बैठा था मानो ये ब्रम्हाण्ड उसी ने रचा है, सारी ऊर्जा का संचार मानो उसी से हो रहा हो।
वो मजे से लड़के-लड़की अंकल आंटी जो वहां पास में उसे दिखाई दिया,सबको एक अजीब निगाह से बारी-बारी देख रहा था।
एक पल के लिए तो मैं असमंजस में पड़ गया कि आखिर ये चीज है क्या?
बाद में जब मैंने उसे ध्यान से देखा तो समझ आया कि नामुराद ने नये कपड़े पहन रखे हैं।

No comments:

Post a Comment