Tuesday, 25 August 2020

दहेज -

पिता - चलो सगाई हो गई, अब कार एसयूवी ही लेना है।
पुत्र - बिल्कुल, लेकिन मेरे को नहीं लगता कि मिल पाएगा।
पिता - बड़ा खानदान है कैसे नहीं मिलेगा?
पुत्र - सुनने में आया कि वे कुछ और सोच रहे‌।
पिता - कैसे नहीं देंगे, अगर अभी नहीं मिला तो शादी के बाद लेंगे।
पुत्र - शादी के बाद कैसे?
पिता - बेटी तो घर आएगी, वो कब काम आएगी‌।
पुत्र - समझ गया।
पिता - उसको तू संभालना, बस हावी न हो पाए।
पुत्र - ठीक, मैं उसका देख लूंगा।
पिता - बाकी तो मैं संभाल‌ लूंगा।
पुत्र - ठीक है।
पिता - एसयूवी से कम में नहीं मानना है।
पुत्र - अरे बिल्कुल। लेकर रहेंगे।

1 comment: