जहाँ चुगली का जन्म होता है, जहाँ से चुगली नामक कच्चे माल को लोगों में सप्लाई करने के लिए ढोया जाता है,
वहीं से ही उसका हस्तांतरण शुरू हो जाता है,
चुगली एक ऐसा तत्व है जो अनवरत हस्तांतरित होने के बावजूद अपनी मात्रा में गुणोत्तर वृध्दि करता है और वातावरण से नये गुणधर्म शामिल करते जाता है। चुगली में प्रबल आघातवर्धनीयता होती है और साथ ही साथ अपनी तन्यता के कारण यह जितना अधिक हस्तांतरित होता है, उतना ही अपने मूल में परिवर्तन करते हुए आगे बढ़ता चला जाता है।
चुगली नामक यह तत्व जम्बूद्वीप में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
वहीं से ही उसका हस्तांतरण शुरू हो जाता है,
चुगली एक ऐसा तत्व है जो अनवरत हस्तांतरित होने के बावजूद अपनी मात्रा में गुणोत्तर वृध्दि करता है और वातावरण से नये गुणधर्म शामिल करते जाता है। चुगली में प्रबल आघातवर्धनीयता होती है और साथ ही साथ अपनी तन्यता के कारण यह जितना अधिक हस्तांतरित होता है, उतना ही अपने मूल में परिवर्तन करते हुए आगे बढ़ता चला जाता है।
चुगली नामक यह तत्व जम्बूद्वीप में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
No comments:
Post a Comment