असली आफत तूफान थमने के बाद आती है।
इस फनी तूफान ने बिजली के खंबों तक को गिरा दिया है, प्लेटफार्म की मोटे टीन की छत को उड़ा दिया है, बड़े-बड़े पेड़ों को कैसे चींटी की तरह इसने मसला होगा, आप खुद ही अंदाजा लगाइए।
भुवनेश्वर एवं अन्य तटीय इलाके खाली होने लगे हैं, लाखों की संख्या में लोग इधर से उधर। स्थानीय लोग पानी और सुविधाओं की उपलब्धता की वजह से भुवनेश्वर के सभी होटलों में शिफ्ट हो चुके हैं, लगभग सारे एटीएम बंद हैं, बाहरी लोग अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं, मैं भी।
क्योंकि अब लगता है कि बिजली पानी बहाल होने में एक सप्ताह से अधिक का समय लग जाएगा, भोजन का तो फिलहाल भूल ही जाइए, दूर की कौड़ी है।
04/06/2019
#Fanicyclone
जीवन में पहली बार शायद वे अपने पाॅश कालोनी से स्लम की ओर गये हैं। धन्य भाग्य गरीबों के कि सरकार ने एक हैंडपम्प लगा दिया था। आज इस हैण्डपम्प ने पानी के लिए स्लम और पाॅश दोनों को एक कतार में खड़ा कर दिया है। फनी तूफान क्या आया, कुछ समय के लिए तो इंसान इंसान का भेद ही समाप्त हो गया।
Cyclone fani reached bhubaneswar
https://youtu.be/N5kg_qfK300
After Cyclone Fani
https://youtu.be/tO2h22pks3Q
इस फनी तूफान ने बिजली के खंबों तक को गिरा दिया है, प्लेटफार्म की मोटे टीन की छत को उड़ा दिया है, बड़े-बड़े पेड़ों को कैसे चींटी की तरह इसने मसला होगा, आप खुद ही अंदाजा लगाइए।
भुवनेश्वर एवं अन्य तटीय इलाके खाली होने लगे हैं, लाखों की संख्या में लोग इधर से उधर। स्थानीय लोग पानी और सुविधाओं की उपलब्धता की वजह से भुवनेश्वर के सभी होटलों में शिफ्ट हो चुके हैं, लगभग सारे एटीएम बंद हैं, बाहरी लोग अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं, मैं भी।
क्योंकि अब लगता है कि बिजली पानी बहाल होने में एक सप्ताह से अधिक का समय लग जाएगा, भोजन का तो फिलहाल भूल ही जाइए, दूर की कौड़ी है।
04/06/2019
#Fanicyclone
जीवन में पहली बार शायद वे अपने पाॅश कालोनी से स्लम की ओर गये हैं। धन्य भाग्य गरीबों के कि सरकार ने एक हैंडपम्प लगा दिया था। आज इस हैण्डपम्प ने पानी के लिए स्लम और पाॅश दोनों को एक कतार में खड़ा कर दिया है। फनी तूफान क्या आया, कुछ समय के लिए तो इंसान इंसान का भेद ही समाप्त हो गया।
Cyclone fani reached bhubaneswar
https://youtu.be/N5kg_qfK300
After Cyclone Fani
https://youtu.be/tO2h22pks3Q
No comments:
Post a Comment