Sunday, 14 August 2022

असली बीमार कौन ?

कल एक स्टडी ग्रुप में एक लड़के ने " Depression से कैसे निकलूं ? " ऐसा लिखा था, कारण भी लिखा की नौकरी, प्रेमिका की मृत्यु आदि आदि, सैकड़ों कमेंट्स आए, क्या क्या सलाह दी गई, नीचे पढ़ते जाइए -

1. सकारात्मक सोच, सकारात्मक लोग, सकारात्मक माहौल
2. घरवालों से बात कीजिए
3. Wings of fire आदि आदि किताब पढ़ो
4. दरवाजे से
5. भाई दो पैक सुबह शाम
6. रोज वाॅक करो
7. मेडिटेशन करो
8. जिंदगी का एक मकसद बनाओ
9. यूट्यूब में संदीप माहेश्वरी आदि का वीडियो देख लो
10. जानवरों के साथ समय बिताइए
11. फ्लर्ट करो किसी के साथ
12. व्यस्त रखो खुद को
13. मंदिर होकर आ जाओ
14. कहीं घूमने चले जाओ
15. फेसबुक, व्हाट्सएप्प बंद करो
16. नींद की दवा लेकर सोना शुरू करो
17. रील्स बनाओ और दुनिया को भाड़ में जाए बोलो
18. जिम जाना शुरू करो, योगा करो
19. मोह माया से दूर रहो, प्रकृति का आनंद लो
20. आध्यात्मिक जीवन जीना शुरू कर दो

सिर्फ किसी एक ने कहा था कि किसी मनोविकित्सक के‌ पास होकर आ जाइए बाकी सैकड़ों कमेंट्स में यही सब था, समझ नहीं आया कि वास्तव में ज्यादा मानसिक बीमार कौन है, जो देख पा रहा है या जो नहीं देख‌ पा रहा है...
वैसे इन सैकड़ों लोगों में भी 4. नंबर वाला मुझे मानसिक रूप से सबसे स्वस्थ व्यक्ति लगा। 

No comments:

Post a Comment