जब गिरता है एक बड़ा पेड़,
आस पड़ोस के छोटे-मोटे पेड़,
करते हैं रूदन,
मनाते हैं शोक,
बहाते हैं आँसू।
जब गिरता है बड़ा पेड़,
लगती है भीड़,
सांत्वना देने वालों की,
श्रध्दांजलि देने वालों की।
जब गिरता है बड़ा पेड़,
तब गुण गाए जाते हैं,
पेड़ के उत्कर्ष की,
उसके वैभव की,
उसकी विपुलता की।
जब गिरता है एक बड़ा पेड़,
तो इसके साथ पैदा होता है एक संकट,
संकट पेड़ की शाखाएँ काट लेने की,
उन शाखाओं की खूशबू से इत्र बना,
उसकी हिस्सेदारी सूंघ लेने की।
आस पड़ोस के छोटे-मोटे पेड़,
करते हैं रूदन,
मनाते हैं शोक,
बहाते हैं आँसू।
जब गिरता है बड़ा पेड़,
लगती है भीड़,
सांत्वना देने वालों की,
श्रध्दांजलि देने वालों की।
जब गिरता है बड़ा पेड़,
तब गुण गाए जाते हैं,
पेड़ के उत्कर्ष की,
उसके वैभव की,
उसकी विपुलता की।
जब गिरता है एक बड़ा पेड़,
तो इसके साथ पैदा होता है एक संकट,
संकट पेड़ की शाखाएँ काट लेने की,
उन शाखाओं की खूशबू से इत्र बना,
उसकी हिस्सेदारी सूंघ लेने की।
No comments:
Post a Comment