अलग-अलग क्लास में जाकर बच्चों को एक चीट बनाने को कहें, उसमें क्लास के हर बच्चे को किसी भी एक बच्चे का नाम लिखने को कहें और चीट को गुप्त रखते हुए उसे वापस आपके पास आकर जमा करें, यह नाम किसी का भी हो सकता है। बड़ी क्लास से परहेज करें, छोटे क्लास में इस प्रयोग को आजमाएँ। आप सारे चीट को अपने पास रखें और इस बारे में बच्चों को कोई जानकारी न दें। आप जब सभी चीट को खोलकर देखेंगे तो पाएंगे कि कुछ बच्चे ऐसे होंगे जिनका नाम किसी ने नहीं लिखा होगा, आपको ऐसे सभी बच्चों की लिस्ट बनाकर उन्हें विशेष ध्यान देना है।
Dream, 17 Jan 2022
No comments:
Post a Comment