Friday, 31 December 2021

Day 141 of all India solo winter ride


रायपुर से दिल्ली जाने के रास्ते कान्हा किसली के पास इस एक ढाबे में खाने के लिए रूका था। खाना खाने के बाद वापस जाने की तैयारी कर रहा था, जैकेट और अपने दस्ताने लगा ही रहा था कि मेरे बैग का कवर नीचे गिर गया। उस वक्त वहाँ एक बस रूकी हुई थी, शायद टूरिस्ट या शादी में जाने वाली बस रही होगी, परिवार के लोग थे। बच्चे युवा बूढ़े सभी थे, वहीं कुछ युवा मुझे तैयारी करते हुए देख रहे थे। एक 15-16 साल की लड़की बड़ी उत्सुकता से मुझे देख रही थी, जैसे ही मेरा बैग कवर नीचे गिरा, वह तुरंत मेरे पास आई और बैग कवर उठा कर मेरी बाइक पर रखकर वापस चली गई, मैं थैंक्यू बोला, पता नहीं उसने सुना भी या नहीं, तुरंत चली गई। बहुत ही सहज प्रतिक्रिया थी। यात्रा के दौरान ऐसी बहुत छोटी-छोटी चीजें पता नहीं क्यों मन मस्तिष्क में छप कर रह जाती हैं। कहने को तो ये बहुत ही सामान्य बात थी, बहुत ही सहज प्रतिक्रिया थी, लेकिन सहज बातें और सहज लोगों ने ही मुझे हमेशा से प्रभावित किया है।
मैं जब यहाँ रूका हुआ था, तो अपनी कुछ चीजों को लेकर थोड़ा परेशान था, इसलिए गाड़ी चलाने का उतना मन भी नहीं कर रहा था, इसलिए कुछ देर यहीं लेटा हुआ था, अकेले घूमने वाले ही इस मनोस्थिति को समझ सकते हैं, जब भी कभी लगता है कि हम देश दुनिया से पूरी तरह कट चुके हैं, अलग-थलग पड़ चुके हैं, जब हम बैचेनी महसूस करने लगते हैं, तो शायद कोई हमारे मनोभावों को देख रहा होता है, सुन रहा होता है, और फिर कुछ लोग ऐसे कुछ सेकेण्ड के लिए अपनी सहज प्रतिक्रिया से मन हल्का कर देते हैं, ऊर्जा दे जाते हैं, यात्रा सुखद बनाने में योगदान‌ दे जाते हैं।


Thursday, 30 December 2021

Why people won't look at their own self?

2021 is such a dramatic year for me, it was full of learning and un-learning as well.

Right now, I have many things running in my mind but i wanted to highlight only few which bothered me a lot throughout the year.
When i look back into the society, when i look upon people around me, it feels so happy that they are working hard and they are putting their heart and blood in earning good amount of money, purchasing things and moving towards a secure lifestyle, but at the same time they disappoint me a lot. They forgot a simple thing that the actual sense of life lies in day to day challenges. they put a lot of barricades in the process of self learning in the form of money, priviledge, non-living assets etc to stop those new challenges.
It is not like that i am expecting something that one should behave and live their life in this particular manner, but it is just my sheer disappointment and you should pardon me for this.
i still do not understand why people wont look at their own self, why they wont look at their surroundings, how can they ignore their root problems which is going on in their day to day life?
One question is always running in my mind is that what is the use of education and knowledge if you are not doing something new and productive? what is the use of books movies literature and various forms of art if you are not working on your own self? If you are not working on your own then how can you think about making a better society?
Today, i am writing this because i am a person who value humans and human relationships like how a mother care for his/her child.
See, People make their bed on a regular basis, they work hard to earn bread and butter, they arrange multiple things for their comfort, they regularly took bath, got ready and do three times food. They do all these things for the body but they wont give a single minute to their own mind and soul which is the most important thing that should never be missed. But in this neo-liberal capitalist era people are not realizing that they are turning into a market's by-product. Having purchasing power for the products doesn't make you happy and successful, it is the market/global giants who is injecting this phenomenon. People are not realizing one thing that they are loosing productivity in every sense. This is a new form of Slavery. It is a very serious problem that should be identified at the earliest. We should think about ourselves before someone else hijack our lifestyle, our thought process, in a nutshell our mind, body and soul.
to be continued....

Monday, 27 December 2021

Wrapping up 2021 -

Last one year was full of learning and various ups and downs. I went for a 135 days long ride across india without any propaganda, I met a lot of beautiful people around India, it was an amazing experience. After that, I was consistent in facebook just for the farmers protest. i regurarly keep a check on our farmers, i understand the importance of protest in a healthy democracy, i understand why people leave all their comfort and standup for their rights, i understand their pain/misery. I was stunned by their sheer will and endurance. I learned a lot during this process.
Even in my worst days, i thought farmers are suffering, dying on the road, i need to update the details everyday and convey to the world. (For this, i made one group and two different pages in social media). No one forced/paid me for all this, i do this with my own calling, my own conscience. During this period; One incident happened. Me, my sisters and family members were badly threatened for months, it is not directly associated with the protest but it was happened because i was the part of the world's largest protest. It was very difficult for me to prove myself right infront of my family/society. Thanks to those few friends who helped me day and night to get rid of all this. Policeman, lawyers, officers they all are behind me, i recieve 40-50 calls everyday just because of this matter, they put all the machinery behind me. This went on for almost a month, they made my life horrible. One cabinet rank minister also called during this period and tried to threaten me but ended up with nothing. they also tried to bride me.
One of my friend said - Just don't react to the threats, talk with them if they are talking properly, ask them what they want, but remember don't incite voilence from your side, not a single word, be calm because the world is already suffering. This suggestion helped a lot. 
Till date, The case is still a mystery, I still don't know why I suffered without any reason. but the damage is done at my end. I suffered a lot, i lost trust, i lost respect, i lost all my integrity infront of my family members that will take a lot of time to recover.
Now i am asking the world, Who is going to compensate for my mental health during this period, tell one word, give me one name, institution, organization?

Saturday, 25 December 2021

Highway to the stars - 9

After a long drive, they went to a place. The girl hugged the boy like anything, they walked for minutes while holding each other from waist, girl lay down her head to boy's chest and the boy kissed her forehead. Girl called a photographer and they clicked a lot of photographs. boy insisted - what is the need of all this. Girl said - shut up, just look at the pictures, its beautiful.

25 Dec 2021

Sunday, 19 December 2021

Highway to the stars - 8

Telephonic conversation..
During the first kiss she was missing her ex.

18 Dec 2021

Highway to the stars - 7

Again in the everlasting gray dress...a glimpse of few seconds in the streets.
15 Dec 2021

Saturday, 18 December 2021

Memoir - Singhu Border protest site



किसानों ने दिल्ली की सीमाओं में 20 हजार रूपये से लेकर लाख रूपये तक के टैंट लगाए, ठंड गर्मी बरसात एक पूरा साल सब कुछ झेला, परिस्थितियों को देखते हुए, लगातार सीखते हुए पहले से कहीं अधिक मजबूत सेट अप बनाते चले गये। लाखों रूपये फूंककर जो तंबू तैयार रखा था, उसे खाली करके घर चले गये। नुकसान तो बहुत हुआ है, मानसिक शारीरिक आर्थिक हर तरीके से किसानों ने बहुत कुछ झेला है जिसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती है।

सिंघु गाँव के अधिकतर लोग किसानों के जाने के बाद आंसुओं में हैं,जबकि किसानों की वजह से वहाँ उनके आवागमन, यातायात, व्यापार सारी चीजें बुरे तरीके से एक साल तक प्रभावित हुई। अपनी बात कहूं तो किसानों के घर वापस जाने वाली बात को लेकर बहुत मिली-जुली प्रतिक्रिया है, जीत की बहुत खुशी है, बहुत ज्यादा खुशी है, लेकिन गम भी उतना ही है, कोई एक भाव नहीं है, एक साथ बहुत से भाव उमड़कर सामने आ रहे हैं, किसानों ने सिर्फ कानून के स्तर पर जीत हासिल नहीं की है, उन्होंने हम जैसे हजारों लाखों आम‌ लोगों का दिल जीता है, हमें एक नयी रोशनी दी है, हमें रास्ता दिखाया है। इतने किसानों की शहादत...चूंकि करीब से परिवारों को उजड़ते देखा है तो याद करके रोना आ जाता है, एक आजाद लोकतांत्रिक देश में किस तरह इस देश के आम किसानों ने शारीरिक मानसिक हर तरह की प्रताड़ना झेली, और यह सब किसके लिए, इसी देश के आने वाले भविष्य के लिए। किसानों के ऊपर तमाम तरह की हिंसाओं को करीब से होता देख यह महसूस हुआ कि अभी हम लोकतंत्र की थोड़ी भी समझ हासिल नहीं कर पाए हैं, एक बड़ी आबादी को अभी भी यह सब रत्ती भर महसूस नहीं होता है, महसूस करना ही नहीं चाहते, कैसे मुर्दे लोग हैं, बहुत दुःख होता है इतना अंधापन देखकर। 

आंदोलन स्थल से किसान अब अपने घरों को चले गये हैं। ऐसा लगा जैसे अपना कोई गाँव उजड़ कर खाली हो गया, अपने लोग कहीं चले गये जो अब इस जगह में लौटकर कभी न आएं। जब-जब इन रास्तों से गुजरना होगा, रह-रह के किसान याद आएंगे। 

720 शहीद किसानों को अश्रुपूरित श्रध्दांजलि। 😐🙏


Monday, 13 December 2021

किसानों की दूरदर्शिता -

किसान आंदोलन अपने आप पैदा हुआ आंदोलन था और यही इस आंदोलन की सबसे खास बात थी। इस आंदोलन में कभी कोई महानता वाला तत्व नहीं रहा है, कोई वाॅव फैक्टर नहीं रहा है, सेलिब्रिटी वाले तत्व नहीं रहे हैं, एकदम सामान्य और साधारण चीजें रही है। किसी प्रकार का कोई विशेष क्रांतिकारी नारा या संगीत देखने को नहीं मिला जो अमूमन दूसरे आंदोलनों में देखने को मिलता है। दशकों शताब्दियों पुराने गाने या कविताएँ यहाँ दोहराई नहीं जा रही थी, यहाँ किसानों के अपने गाने थे जो आंदोलन से ही किसानों के अपने ज्वलंत मुद्दों से ही पैदा हुए। कोई इंकलाबी क्रांतिकारी नारा नहीं लगाया गया, नारों के नाम पर भी वही मूल मुद्दों से जुड़े नारे रहे जैसे - किसान मजदूर एकता जिंदाबाद, भाईचारा जिंदाबाद आदि।
इस आंदोलन में एक नयापन था, सब कुछ एकदम नया, ताजा। पुराना कुछ भी नहीं था, हाँ मुद्दे तो पुराने थे, घुटन पुरानी थी लेकिन उसकी तासीर नई थी, उस घुटन को खत्म करने का तरीका नया था, इसलिए इस नई हवा ने सरकारों को हिला दिया, झुकने‌ पर मजबूर कर दिया। इस आंदोलन ने पुरानी सढ़ी गली हवा को कुछ हद तक साफ कर नई हवा के लिए जगह बनाने की कोशिश की है।
इस आंदोलन उस तरह से नहीं रहा कि 15 अगस्त या 26 जनवरी के आसपास एक दो दिन देशभक्ति वाला सुनकर देशभक्ति को जी लिया, हाथ के रोंगटे खड़े करके खुश हो लिया फिर अपने काम में लग गये, यह आंदोलन सतत् चल ही रहा है, लोगों के भीतर गहरे बैठ गया है, पानी के बुलबुले की तरह खत्म नहीं हुआ है, लोगों को एक गति दे गया है, उन्हें शांत कर मानवीय मूल्यों के बीज डाल रहा है साथ ही साथ उन्हें अन्याय के खिलाफ निडर होकर खड़े होने लायक हौसला दे रहा है।
किसानों की सूझबूझ, उनकी दूरदृष्टि को इस तस्वीर में लिखी इस छोटी सी लाइन से महसूस कीजिए।
किसानों का धन्यवाद।। 🙏🙏


Thursday, 9 December 2021

किसान आंदोलन के 380 दिन -

Day 380
Death Toll 715 
शुभकामनाएँ

किसान आंदोलन की सफलता की सभी देशवासियों को बहुत बहुत शुभकामनाएँ।।
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप इस आंदोलन का हिस्सा थे या नहीं, आपने आंदोलन में समय बिताया या नहीं, आपने आंदोलन में किसी प्रकार का योगदान दिया या नहीं, आपने आंदोलन का समर्थन किया या नहीं, आप आंदोलन के प्रति सहानुभूति रखते थे या नहीं रखते थे या आप इस आंदोलन के कारणों को समझते थे या नहीं समझते थे, अब इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। भले आपने इस आंदोलन का जमकर विरोध किया हो, आपने सरकार और कारपोरेट मीडिया द्वारा बनाए गए नैरेटिव के आधार पर ही झूठ फैलाया हो, किसानों को जो मन आया कह गये हों। जब किसान और मजदूर लोगों को जाति धर्म लिंग सब भूलकर एकजुट होने के लिए कह रहे थे, तब भी आप इस आंदोलन को धर्म, जाति और वर्ग का के चश्मे से देख रहे हों, चाहे आपको आंदोलन से घोर असहमति हो, घोर आपत्ति हो, फिर भी आज यह जीत की बधाई हम सभी के लिए है, इसलिए सभी को शुभकामनाएँ।
इस देश का किसान आज सभी को बधाई दे रहा है क्योंकि पिछले कई दशकों से इस देश के लोगों के दिमाग में एक बात प्रोजेक्ट कर दी गई है कि आधुनिकता में जीने वाले शहरी लोग किताब पढ़ने वाले बुद्धिजीवी लोग ही दुनियावी चीजों की समझ रखते हैं, और एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए वही कुछ अच्छा कर सकते हैं। किसान गांवों की परंपरा और आधुनिकता दोनों की समझ रखता है, सेवा और लंगर की संस्कृति उसे मजबूती देती रही है, डिजिटल दुनिया में भी हाथ जमा चुका है क्योंकि आज हम में से हर कोई जो शहरों में रहता है वह एक या दो या तीन पीढ़ी पहले गांवों से ही आया है। किसान इस बात को समझता है कि सिर्फ एक अंग्रेजी भाषा ही बदलाव और समृध्दि नहीं ला सकती है वह अपनी भाषा के सहारे भी बदलाव ला सकता है।
शहरी व्यक्ति गाँव से दूरी बनाकर चलता है, अपने साथ नवीन मूल्यों को जोड़ता है, मध्यम वर्ग का निर्माण करता है और सरकार का घोर समर्थक बन जाता है, वही सरकार जो अपने फंडिंग एजेंसी और चुनावी वोटबैंक के आधार पर ही नीतियां बनाती है। शहरी मिडिल क्लास खुद को मजबूती से मुख्यधारा में बनाए रखने के लिए ग्रामीणों का शोषण करता है, अपनी चीजों के लिए खूब शोर मचाता है, सोशल मीडिया पर तो आक्रोश दिखा लेता है, लेकिन सड़कों पर कदम नहीं रखना चाहता। पिछले कुछ दशकों से लगातार उपेक्षा में रहे गाँव के लोगों, किसानों को पता है कि एक समय के बाद जमीन पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने की जरूरत होती है।
शहर के विपरीत, गाँव की एक अच्छी चीज यह है कि वहाँ हम सभी का एक ही केन्द्र है। हमारे जन्म चिह्न, हमारी धार्मिक पहचान, हमारे स्थान, हमारे पेशे, हमारे पूर्वाग्रहों को, हमारी नियत, हमारी प्रथाओं को अलग से परिभाषित करने की आवश्यकता नहीं है। यदि हम संकल्पित हैं, संगठित हैं, एकजुट हैं, हमें अपने उपलब्ध संसाधनों की समझ है, हम लड़ने, बलिदान देने को तैयार हैं, तो सबसे क्रूर से क्रूर सरकारों को भी हमारी जायज मांगों पर सहमत होना ही होगा, उन्हें झुकना होगा। बशर्ते हमारे गांव अपनी जड़ों को चिन्हित करते चलें, उनमें अपार क्षमता है।
यह सब कहने से गाँव की मूल समस्याएं नजर अंदाज नहीं हो जाती है बल्कि यह हमें जानने सीखने की जरूरत है कि हमारे आसपास की समस्याओं के लिए हम ही जिम्मेदार हैं, हम ही उसके लिए समाधान का मार्ग प्रशस्त करेंगे, हम इतने भी कमजोर न पड़ें कि एक प्रबंधक रूपी सरकार हमें अपने मन मुताबिक हांकता रहे। हमारी सारी समस्याओं का समाधान कहीं बाहर नहीं वरन् हमारे भीतर है।
आप सभी इस जीत की बधाई स्वीकार करें लेकिन जब आप ऐसा करते हैं, तो साथ ही इसे अपनाएं भी और इस बात को मन में बिठाएँ की बधाई देना भी एक जिम्मेदारी का काम होता है। अपने आप से पूछें कि जब यह शुभकामनाएँ आप देते हैं तो आपको कैसा महसूस होता है। अगर यह शुभकामनाएँ देने से आपके मन में अन्याय और शोषण के खिलाफ खड़े होने के लिए साहस का द्वार खुलता है, आपको हिम्मत मिलती है, तो विश्वास मानिए आपके लिए किसान आंदोलन सफल रहा है। अगली बार आप भी उठेंगे और जीतेंगे। जैसे इस बार किसानों ने जीत हासिल की है।
हमें एक लंबी दूरी तय करनी है। हमारे सामने कई चुनौतियां हैं। आइए हम सब मिलकर एक बेहतर दुनिया बनाएं।
मूल लेख अंग्रेजी में
साभार - अमनदीप संधू