Thursday, 27 May 2021

Copyright Claim in Youtube Videos -

अभी आधा भारत घूमने के बाद जब घर लौटा तो कोरोना की ये जानलेवा लहर आ गई और लाॅकडाउन लग गया। इसकी वजह से इतना खाली समय मिला तो कुछ मित्रों की गुजारिश के चलते यूट्यूब में वीडियो अपलोड करना हुआ, लगभग सभी वीडियो में काॅपीराइट क्लेम आया है। कुछ एक मित्रों ने फोन मैसेज करके चिंता जताई कि बाद में कापीराइट का मामला फंसेगा आदि आदि, आपके चैनल‌ में समस्या होगी आदि। वैसे वीडियो में कॉपीराइट क्लेम भर है, वीडियो हमेशा रहेगा, आप देख सकते हैं, लेकिन मैं उसे आगे पैसे कमाने के उद्देश्य से monetize करना चाहूं तो ऐसा कभी संभव नहीं होगा, शायद मित्रों की चिंता Monetization को लेकर ही है, वे मुझे शायद इसमें आगे बढ़ते देखना चाहते हों लेकिन मेरी ऐसी मंशा कभी नहीं रही, होती तो पहले दिन से बढ़िया प्रचार मोड में निकलता। यूट्यूबर बनने के लिए घूमने नहीं निकला था यार। इसलिए मैंने जितने भी वीडियो बनाए लगभग सभी में फ्री म्यूजिक का इस्तेमाल न करते हुए ऐसे म्यूजिक का इस्तेमाल किया है, जो फ्री नहीं है, जिसमें किसी व्यक्ति या संस्था का काॅपीराइट है। वैसे भी मुफ्त में जितने भी म्यूजिक यूट्यूब में उपलब्ध हैं, बहुत ज्यादा खोजबीन करनी पड़ती है और उसमें वो बात भी नहीं रहती है, मुझे तो बड़े फालतू लगते हैं। इसलिए मुझे जो म्यूजिक सबसे बढ़िया लगा, जो सबसे बेस्ट हो सकता था, वही उठा के रख दिया, क्योंकि मकसद अपने प्रियजनों को दिखाना भर रहा। इसलिए भी कभी लाइक शेयर सब्सक्राइब ये सब करने करवाने का झंझट भी नहीं रहा, कोई देखे या न देखें इधर कोई फर्क पड़ना है नहीं, जीवन में हर चीज मुद्रा के लिए की भी नहीं जाती है। मैंने दुनिया के दूसरे देशों के बहुत से लोगों को देखा, जो यूट्यूब में सचमुच बेहतरीन कंटेंट अपलोड करते हैं, उन्हें व्यू या लाइक से कोई खास मतलब नहीं रहता है, वे भी फ्री म्यूजिक इस्तेमाल नहीं करते हैं यानि पूरी संभावना है कि वे यूट्यूब का इस्तेमाल पैसे बनाने के लिए नहीं करते हैं, बस अपनी कला को लोगों के सामने रखते हैं, भले एक देखे या हजार लाख लोग देखें उन्हें इन सब चीजों से कोई खास मतलब नहीं रहता है, मुझे जब ये पता चला तो ये चीज बहुत बढ़िया लगी।

मैंने इस इंडिया ट्रिप में न जाने कितने फेसबुक लाइव किए लेकिन कभी यूट्यूब वाला काम नहीं किया, चाहता तो कर लेता, कोई बड़ी बात नहीं थी। अधिकतर लोगों को यह सब चीजें फालतू लगती रही, उन लोगों ने इस ट्रिप से पैसे बनाने के लिए इस्तेमाल करने पर ज्यादा जोर दिया, उनकी नियत भी साफ रही कि मैं ऐसे घूमते हुए इसे थोड़ा प्रोफेशनल टच देते हुए कुछ पैसे बना लूं, मेरे भले के लिए ही वे कहते रहे। इसमें ये भी समझ आया कि समाज मुद्रा से आगे की चीज कभी सोच कहाँ पाता है। मैंने मुद्रा के खेल से इतर जमकर फेसबुक लाइव किया, लगातार फेसबुक अपडेट किये, वो भी बस अपने मित्रों शुभचिंतकों को लगातार अपडेट करते रहने के लिए कि मैं फलां जगह पर आज हूं, ताकि इसी बहाने आसपास कुछ मित्रों से मुलाकात भी हो जाएगी, बस इतना ही कारण रहा।

बहुत से मित्रों का यह भी कहना रहा कि सिनेमैटिक वीडियो के अलावा व्लाॅग बनाएं, यानि बातचीत करें, आप बात नहीं करते हैं, लोगों को उस जगह के बारे में बताएँ, असल में ये काम करता कौन है, पेशेवर लोग करते हैं, टूरिस्ट लोग करते हैं, प्रोफेशनल लोग करते हैं, और जो जिंदगी जीने के लिए घर से निकलते हैं उनके पास इन सब चीजों के लिए समय नहीं हो पाता है। और इसमें एक व्यक्तिगत समस्या भी है कि मुझे बहुत ज्यादा बोलना सही नहीं लगता है, खासकर आज के समय में किसी जगह विशेष में जाकर वहीं की चीजों का बखान करना तो कतई पसंद नहीं है। तो यही है, सबका अपना-अपना टेस्ट है। बाकी जिस दिन लगेगा कि बोलकर वीडियो बनाकर यात्रा संस्मरण वाला काम करना चाहिए, यानि खुद को भी तो लगना चाहिए ना कि कुछ अलग, कुछ बेहतर, कुछ आर्ट जैसा काम कर रहे हैं, जब ऐसा लगेगा तो वो भी आजमा कर देख लिया जाएगा, सुना है ऐसा करने से लोग बहुत जुड़ते हैं, बहुत पैसा भी आता है, आदमी आदमी नहीं रह जाता सेलिब्रिटी हो जाता है, खैर अभी तो फिलहाल ऐसी कोई मंशा नहीं है। जब की तब देखेंगे।

मुझे घूमते हुए रास्ते में आए दिन बहुत से ऐसे लोग मिलते थे जो गाड़ी बैग और ये पूरा तामझाम देखकर पूछते थे कि आप यूट्यूबर हो क्या, इतने लोग पूछते थे कि वही वही सवाल सुनकर कभी-कभी परेशान सा हो जाता था, आखिर में उन्हें सिर्फ इतना ही कहता था कि मैं किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए नहीं अपने लिए घूम रहा है, लोग समझ नहीं पाते थे, क्योंकि वे जिस तरह की सेलिब्रिटी वाली फील की उम्मीद मुझसे रखते थे, मैं उसमें हमेशा पानी फेर देता था। मैंने तो यह भी सोचा था कि यूट्यूब में अपनी चीजें नहीं परोसूंगा, फिर कुछ एक दोस्तों ने बड़े मन से कहा कि कुछ यूट्यूब के सहारे हमें भी भारत दिखाओ, तो बस अपलोड किया गया।

No comments:

Post a Comment