पिछले कुछ समय से जितने भी वाॅटरफाल देखा, उनमें से सबसे खूबसूरत और सबसे अधिक गंदगी वाला वाॅटरफाल यही था। गंदगी के पीछे पहला कारण ये कि ये घने जंगल के बीचों बीच है तो मंदिर बन नहीं सकता, कोई पुजारी लगातार समय नहीं दे सकता, यानि कोई रोक टोक नहीं। दूसरा और सबसे बड़ा कारण गंदगी का है - "एक छत्तीसगढ़ी गाना" । साल भर पहले यानि जून 2019 में एक गाना यहाँ शूट किया जाता है, बहुत सुंदर गाना, संगीत की लयबध्दता भी उतनी ही शानदार, मतलब ये पहला ऐसा छत्तीसगढ़ी गाना होगा जिसे देश दुनिया के लाखों लोगों ने पसंद किया। मजे की बात ये कि जब उस गाने की शूटिंग हुई थी तब इस वाॅटरफाल में एक बूंद पानी नहीं था, यानि उस पूरे गाने में वाॅटरफाल जैसा कुछ दिखा ही नहीं। फिर भी उस गाने के रिलीज होने के बाद से गंदगी का ग्राफ ऐसा बढ़ा कि उसने इस मामले में गाने के व्यूवर्स के बढ़ते ग्राफ को भी पीछे छोड़ दिया।उस जगह घूमने जाने वाले अधिकांश लोगों की मानसिकता यही रही कि हम एक ऐसे जगह में घूमने जा रहे जहाँ एक गाने की शूटिंग हुई है, ऐसा लद्दाख में हुआ, शिमला, मनाली, नैनीताल में हुआ, ये लिस्ट बहुत लंबी बनाई जा सकती है।
असल में हम जहाँ कहीं भी जाते हैं, हम गंदगी करते नहीं हैं, हमसे हो जाता है, हमारी जीवनशैली (खान-पान के तरीके आदि) इतनी भयावह तो हो ही चुकी है कि हमारी उपस्थिति मात्र ही किसी जगह को नुकसान पहुँचाने के लिए काफी होती है।
No comments:
Post a Comment