Saturday, 8 June 2024

कंगना को कूट दिया -

2020 में किसान आंदोलन के समय कंगना राणावत ने आंदोलनरत किसानों को लेकर तमाम तरह की घटिया टिप्पणी की थी। तब लोगों ने उसका खूब विरोध किया था। एक व्यक्ति ने तो अपनी कार के बोनट में कंगना का एक पुतला लगा लिया था, जहां भी आंदोलन स्थल में गाड़ी रूकती, लोग उस पर जूते चप्पल बरसाते थे। अब इसी से विरोध का स्तर समझिए। 

किसान आंदोलन के दौरान 700 से अधिक किसान शहीद हुए। मुंह उठाकर सबको खलिस्तानी आतंकवादी कहा गया, कंगना उनमें से एक थी, जिसकी ज़बान छुरी की तरह चली थी। 2020 से 2024 के दौरान इस पूरे चार साल में पंजाब हरियाणा में छोटे बड़े बहुत से चुनाव हुए, उसके प्रचार के लिए भाजपा नेता गांवों की ओर गये, न जाने कितने नेताओं को विरोध स्वरुप घेर कर‌ मारा गया। गांव के गांव बहिष्कार कर रहे थे, घुसने तक नहीं दिया गया। 

इसी क्रम में आज कंगना राणावत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट में सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ जड़े। कुलविंदर ने कहा - " किसान आंदोलन में कंगना राणावत ने धरने पर बैठने वाली महिलाओं को यह बोला था कि 100-100 रुपए के लिए धरने पर बैठती हैं, तब मेरी मां भी वहां बैठी थी।" कुलविंदर का गुस्सा जायज था। भला वह यह सब जैसे सहती, कूट दिया। बताता चलूं कि कुलविंदर उस मिट्टी से है, जिन्होंने सदियों तक सीमावर्ती लूटेरों आततियों से मुल्क की रक्षा की, देश की सीमाओं में आज भी ये अपने अद्भुत शौर्य पराक्रम और समर्पण के लिए जाने जाते हैं। कुलविंदर उस उधम सिंह की मिट्टी से है जिस महान क्रांतिकारी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के अपराधी जनरल डायर को सजा देने की तड़प को 21 साल तक अपने भीतर जिंदा रखा और लन्दन में जाकर गोली मारी। कुलविंदर के भीतर भी वही खून बहता है। 

भगत सिंह की इस मिट्टी ने कभी अन्याय को अपने ऊपर हावी होने नहीं दिया। अगर किसी ने गलत किया या गलत कहा, तो उसे अपने भीतर दहकती आग की तरह जिंदा रखा और एक दिन सही मौका देखकर सूद समेत वापस कर दिया। कुलविंदर के भीतर भी वही खून है वही आग है, जिस खून ने कभी सीने में गोली खाने से परहेज नहीं किया, भला वह नौकरी और सस्पेंड होने से क्या डरती। इसलिए बिना परवाह किए सीधे कूट दिया और यह भी साबित कर दिया कि इस मुल्क में किसी की मनमानी नहीं चलेगी, कुछ भी उल्टा सीधा बोल के आप बच नहीं सकते हैं, आपका बराबर हिसाब किया जाएगा। 

जियो कुलविंदर, तुम पर गर्व है। 🙌

#kulwindarkaur

No comments:

Post a Comment