Wednesday, 25 April 2018

नंदा देवी मंदिर, मुनस्यारी



                   डानाधार के इस मंदिर परिसर में जो यह एक छोटा सा मकान‌ है, वहाँ एक सुंदर सा कैंटीन है, जिसे देवेंद्र सिंह जी संभालते हैं, वे आर्मी से रिटायर्ड हैं, इस पूरे मंदिर परिसर की देखरेख करने का जिम्मा भी उन्हीं के हाथ में है। उनका गांव यहीं डानाधार के नीचे पापड़ी-पैकुती है। वे मंदिर परिसर को अपने घर की तरह समझते हैं, रोज आते हैं और मंदिर परिसर का जायजा लेते हैं और तो और पूरे मंदिर परिसर में दिखने वाली तरह तरह की फूलों की क्यारियां, छोटे-छोटे पौधे और तरह-तरह के पेड़ सब इन्हीं की देन है, इन्होंने ही अपने परिश्रम से इस मंदिर परिसर को पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केन्द्र बना दिया है। जो कोई भी मुनस्यारी आता है, भले ही एक दिन के लिए क्यों न आया हो, वह एक बार डानाधार के इस नंदा देवी मंदिर परिसर में जरुर प्रस्थान करता है।

No comments:

Post a Comment