#NarcosMexico
Miguel Angel Felix Gallardo अपने समय से बहुत आगे था, पाब्लो एस्कोबार की तरह वह सिरफिरा नहीं था। खून-खराबे से उलट वह साफ-सुथरे तरीके से व्यापार करने पर जोर देता रहा, और आजीवन उसने यही किया, उसने जबरदस्त व्यवस्था तैयार की, ऊपर से लेकर नीचे सबको उस बिजनेस चेन में जोड़कर रखा। जब तक वह रहा पूरे मेक्सिको के ड्रग व्यापार को उसने नियंत्रित किया हुआ था, इतना जबरदस्त नियंत्रण की लोकतांत्रिक व्यवस्था से भी उम्दा, शायद मेक्सिको की नियति में यही लिखा था।
फेलिक्स हमेशा से ड्रग व्यापार में मेक्सिको की संप्रभुता का हिमायती रहा, इसलिए उसने एक बड़ा फैसला लिया, जिस कोलंबिया से मेक्सिको तक कोकीन की सप्लाई होती था, उसने उस चेन को तोड़ डाला, उसने ड्रग की एक बड़ी खेप को रंगे हाथ पकड़वा दिया, यह इतना कोकीन था कि कोलंबिया और मेक्सिको दोनों जगह के ड्रग माफिया कमजोर से पड़ गये। उसके बाद से आजतक इतना कोकीन कहीं नहीं पकड़ा गया। उधर पाॅब्लो एस्कोबार अपने अंतिम दिन गिन रहा था और इधर फेलिक्स मेक्सिको को मजबूत करने में लग गया था, फेलिक्स के अलावा कोई और दूसरा मेक्सिको में हो ही नहीं सकता था जो कोलंबिया से टक्कर ले सके, उसे करना था सो उसने कर दिया। फेलिक्स ने अपने साथियों को कहा कि उसने ही ये कोकिन पकड़वाया है, मेक्सिको के लोगों के एकछत्र राज के लिए, मेक्सिको को मजबूत करने के लिए, लेकिन इस बात पर किसी ने उसका साथ नहीं दिया। अंतत: फेलिक्स को जेल जाना पड़ा, शायद फेलिक्स एकलौता ऐसा ड्रग माफिया रहा जिसके पकड़े जाने में एक भी गोली नहीं चली, फेलिक्स था भी वैसा, बिना हिंसा का सहारा लिए विशुध्द बिजनेस करने वाला। पाब्लो एस्कोबार के रहते कोलंबिया में व्यापक स्तर पर हत्याओं और हिंसा का दौर चला, जो उसके जाने के बाद बहुत हद तक कम भी हो गया। अब एक पहलू इसमें यह भी है कि एस्कोबार के रहते हुए क्राइम कंट्रोल में रहा, यानि क्राइम सिर्फ एस्कोबार के गुर्गे ही करते रहे, चाबी उन्हीं के हाथ में रही, लेकिन एस्कोबार की मौत के बाद हजारों छोटे-छोटे ड्रग माफिया पैदा हो गये, जिन्हें धीरे से कोलंबिया सरकार ने बहुत हद तक कंट्रोल कर लिया। लेकिन मेक्सिको की स्थिति बिल्कुल अलग थी,वहाँ तो Sinaloa निवासी फेलिक्स था, उसके रहते मेक्सिको में हिंसा की छुटपुट घटना भी ना के बराबर हुई, उसकी तरह सुव्यवस्थित तरीके से ड्रग का व्यापार शायद ही कोई निकट भविष्य में कर पाए। उसके जेल जाने के बाद मेक्सिको में स्थिति उल्टी हो गई, हिंसाओं का ऐसा दौर चला जो आज भी बदस्तूर जारी है और आगे भी जारी रहेगा।
जेल में एक अमरीकी अफसर ने फेलिक्स से कहा - सारा खेल पता है तुम्हें, फिर भी तुम आज यहाँ इस जेल में हो। इस पर फेलिक्स ने जवाब में कहा - "हम Sinaloans हैं", हम लोगों को हमेशा ज्यादा ही चाहिए होता है, हम ऐसे ही हैं। और आप यह मान कर चलें कि मेरे एक के जाने के बाद आप मेक्सिको को सँभाल नहीं पाएंगे, DEA और अमेरिकी खुफिया विभाग को तो मेरा शुक्रिया अदा करना चाहिए। जो पिंजरा इतने सालों से बँधा हुआ था, वह अब खुल गया है, सारे खुले सांड अब बाहर आएंगे, मेक्सिको कभी इन सब से उबर नहीं पाएगा, अभी तो तुम्हें असली तांडव देखना है। देखना कैसे थोक के भाव में ड्रग लार्ड पैदा होंगे और तुम कुछ कर भी नहीं पाओगे, नहीं संभाल पाओगे, जब हाथ पर हाथ धरे रह जाओगे, तब मेरी यह बात तुम्हें समझ आएगी। आज फेलिक्स की एक एक बात सही साबित हो रही है।
No comments:
Post a Comment