#UPSC
अगर दुर्भाग्यवश मेरी संतान ऐसी किसी प्रतियोगिता का हिस्सा बन शीर्ष स्थान को प्राप्त कर भी लेता/लेती तो मैं एक माँ होने के नाते उसे कुछ दिवसीय अज्ञातवास पर जाने को कहती। भले वह सबके आंखों की किरकिरी बन खुद एक सामंत बन जाने के कगार पर क्यों न खड़ा हो लेकिन मेरी दृष्टि में वह मध्यमवर्ग में हो रही लोलुपताओं की ऐसी हाइब्रिड पैदावार बन चुका है, जिसने सामंती दंभ के उच्चतम स्तर को प्राप्त किया है, और इसलिए मुझे ऐसी उपलब्धियों की उपादेयता शून्य प्रतीत होती है।
अगर दुर्भाग्यवश मेरी संतान ऐसी किसी प्रतियोगिता का हिस्सा बन शीर्ष स्थान को प्राप्त कर भी लेता/लेती तो मैं एक माँ होने के नाते उसे कुछ दिवसीय अज्ञातवास पर जाने को कहती। भले वह सबके आंखों की किरकिरी बन खुद एक सामंत बन जाने के कगार पर क्यों न खड़ा हो लेकिन मेरी दृष्टि में वह मध्यमवर्ग में हो रही लोलुपताओं की ऐसी हाइब्रिड पैदावार बन चुका है, जिसने सामंती दंभ के उच्चतम स्तर को प्राप्त किया है, और इसलिए मुझे ऐसी उपलब्धियों की उपादेयता शून्य प्रतीत होती है।
No comments:
Post a Comment